रायबरेली में पुलिस सुरक्षा शाखा के दो दर्जन से अधिक जवानों ने ली ट्रेनिंग, अपर पुलिस अधीक्षक ने दिये प्रशस्ति पत्र
यूपी के रायबरेली में पुलिस सुरक्षा शाखा के दो दर्जन से अधिक जवानों ने दो दिवसीय ट्रेनिंग ली। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
रायबरेली: हरचंदपुर के दतौली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड रिसर्च सेंटर में पुलिस सुरक्षा शाखा के दो दर्जन से अधिक जवानों ने दो दिवसीय ट्रेनिंग ली। इस मौके पर आज अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने केंद्र पर पहुंचकर जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। आपको बताते चलें की आईडीटीआर में हल्के और कमर्शियल वाहनों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पर ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आईडीटीआर सेंटर में पुलिस के जवानों ने भी ट्रेनिंग ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने ट्रेनिंग ले रहे जवानों को बताया कि किस तरह से वह अपने वाहन को चलाएं। उन्होंने जवानों को यातायात संबंधी नियमों की भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में तीन लोगों को जिंदा जलाया, महिला की मौत, दो लोग घायल
यह सेंटर आरटीओ विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां पर वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन ने बताया कि आज यहां हमारी सुरक्षा शाखा से करीब 25 पुलिस जवान चालकों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के दौरान कई तकनीकी जानकारी भी दी गई। फ्लीट कैसे ली जाए इसके बारे में भी जवानों को जानकारी दी गई। इस प्रकार से कुल 100 जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 25-25 जवानों के ग्रुप को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी MP बनने के बाद पहली बार पहुंचे रायबरेली, मंदिर में पूजा-अर्चना, जानिये खास बातें