Delhi: सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से आधा दर्जन से ज्यादा बच्चियां बीमार

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में मिड डे मील खाने से एक स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा बच्चियां बीमार हो गईं। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिड डे मील खाने से आधा दर्जन बच्चियां बीमार (फाइल फोटो)
मिड डे मील खाने से आधा दर्जन बच्चियां बीमार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थित एक एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को मिड डे मील खाने से स्कूली की आधा दर्जन से अधिक बच्चियां बीमार हो गई हैं। मिड डे मील खाने के बाद बच्चियों ने पेट दर्द और उल्टियां होने की शिकायत की। जिसके बाद आनन-फानन में बीमार बच्चियों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सामने आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। 

जानकरी के मुताबिक शाहदरा जिले के झिलमिल कॉलोनी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की कक्षा 6 छात्राओं को मंगलवार सुबह मिड डे मील परोसा गया था। छात्राओं ने खाने में बदबू की शिकायत भी की लेकिन शिक्षकों समेत प्रबंधन ने बच्चियों की शिकायत को अनसुना कर दिया।

मिड डे मील खाने के कुछ समय बाद बच्चियों ने पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत की, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। कुछ छात्राएं बीमार पड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिये नजदीकी हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि अस्पताल में सभी बच्चियों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मामले को लेकर अभिभावकों में रोष है। मामले के जांच के आदेश दिये गये हैं, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।










संबंधित समाचार