Ayodhya News: आईएएस व पीसीएस में चयनित 300 से ज्यादा भारतीय युवा सम्मानित

यूपी के अयोध्या में आईएएस व पीसीएस में चयनित 300 से ज्यादा भारतीय युवाओं को सम्मानित किया गया। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 14 July 2024, 8:34 AM IST
google-preferred

अयोध्या: पूरे देश में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस व पीसीएस भारतीयों को अयोध्या में सम्मानित किया गया। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चपत राय व उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे। शिक्षा से जुड़ी संस्था संकल्प के जरिये इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में संकल्प नाम की संस्था पूरे देश में IIT सिविल सर्विसेज के लिए निशुल्क तैयारी कराती है। इसमें उम्‍मीदवारों को निशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था से लेकर इंटरव्यू और लिखित परीक्षा तक सभी प्रकार की तैयारी कराई जाती है। इसके लिए पूरे देश में चयनित 300 भारतीयों को आमंत्रित किया गया था। ये सभी अपने परिजनों के संग आये और उन्हें सम्मानित किया गया। 

दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत के विकास में यह 300 की संख्या बहुत है। आप सभी भगवान रामलला के दर्शन जरूर करें। उन्होंने कहा कि राम जी के जीवन से आप सबको प्रेरणा मिलेगी और इसके साथ चयनित आईएएस पीसीएस अभ्यर्थियों से निवेदन किया कि वह अपने ऑफिस में राम जी का चित्र लगाएं और उन्हें अपने जीवन की प्रेरणा में शामिल करें। 

Published : 
  • 14 July 2024, 8:34 AM IST