Sex racket busted in UP: यूपी के मुरादाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छापेमारी में युवक-युवतियां गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेक्स रैकेट का भंडापोड़ करने के बाद राज्य के मुरादाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2021, 12:26 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले पकड़े गये अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के बाद राज्य में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। यूपी के मुरादाबाद में पुलिस छापेमारी के बाद एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। यह सेक्स रैकेट लंबे समय से पॉश कॉलोनी में एक मकान में चल रहा था। पुलिस छापेमारी के दौरान मकान से दो युवक और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस ने चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। 

मुरादबाद पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मझोला थाना इलाके के बुद्ध विहार में किया। इलाके के लोगो की शिकायत पर मझोला पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह सेक्स रैकेट इलाके की पॉश कॉलोनी में एक मकान में काफी समय से चल रहा रहा था, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए इस रैकेट का पर्दाफाश किया गया।

लोगों की शिकायत पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। मौके से कई तरह के आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। थाना मझौला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कॉलोनी के लोगों से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है। इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

Published :