Uttar Pradesh: क्या होगा शबनम का? बचेगी या चढ़ जायेगी फांसी पर!

प्रेमी सलीम के साथ मिलकर सात लोगों की हत्या करने वाली खलनायिका शबनम का क्या होगा? यह सवाल हर किसी के मन में है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की यह खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2021, 11:49 AM IST
google-preferred

लखनऊ: प्रेमी सलीम के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाली अमरोहा के बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की फांसी अब लगभग तय मानी जा रही है। शबनम को फांसी पर कब लटकाया जायेगा, इसका फैसला भी जल्द अदालत द्वरा किया जायेगा। राष्ट्रपति के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी शबनम की पुनर्विचार याचिका को खारिज हो चुकी है।

शबनम की फांसी और डेठ वारंट को लेकर आज अमरोहा सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुनवाई पर कोर्ट के फैसले से फांसी से संबंधित कई चीजें साफ हो जाएंगी। सुनवाई के बाद ही सेशन कोर्ट से रिपोर्ट रामपुर व मथुरा जेल को भेजी जानी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रामपुर जेल अधीक्षक द्वारा सेशन कोर्ट अमरोहा को प्रेषित कर दिया गया था, जिसके बाद आज कोर्ट द्वारा सुनवाई होनी है।

रामपुर जेल में शबनम के मामले को लेकर जनपद न्यायालय ने अभियोजन से ब्योरा मांगा है। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि शबनम के अधिवक्ता द्वारा कोई याचिका तो दाखिल नहीं की गई है या फिर इस मुकदमे से संबंधित कोई मामला किसी कोर्ट में विचाराधीन तो नहीं है। 

सेशन कोर्ट ने इस संबंध में सुनवाई के लिए 23 फरवरी की यानि आज की दिन तय किया था। आज इस मामले में सेशन कोर्ट द्वारा सुनवाई कर अग्रिम आदेश जारी किया जा सकता है। शबनम के अधिवक्ता शमशेर सैफी ने बताया कि न्यायालय ही आगे की प्रक्रिया पर कोई निर्णय लेगा।