Moradabad: युवक ने विधवा महिला का आपत्तिजनक फोटो किया वायरल, पीड़िता ने उठाया ये कदम
यूपी के मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला के फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुरादाबाद: जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ किया और उसके फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना से आहत विधवा महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित महिला के पति का तीन साल पहले निधन हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Moradabad News: मुरादाबाद में पोता बना जल्लाद, पैसों के लिए दादी-बुआ के साथ किया यह बड़ा कांड
जानकारी के अनुसार कुंदरकी क्षेत्र में पिछले तीन साल से दलित विधवा महिला से मुस्लिम युवक छेड़छाड़ कर रहा है। विरोध करने पर महिला के फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। महिला ने फोटो देखे तो घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला से उसी गांव का मुस्लिम युवक फुरकान पिछले तीन साल से छेड़छाड़ कर रहा था। महिला विधवा होने के चलते बदनामी के डर से किसी को इस मामले की जानकारी नहीं दी थी। आरोप है कि पांच दिन पहले महिला मुरादाबाद के एक पार्क में बैठी थी तभी आरोपी वहां पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें |
Accident in Moradabad: मुरादाबाद बाईपास पर भिड़े कई वाहन, कई लोग घायल
आरोपी ने महिला के फोटो खींच लिए। मंगलवार को आरोपी ने फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। शाम को जब महिला ने अपने एडिट अश्लील फोटो देखे तो उन्होंने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। स्वजन ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फोटो हटवा दिए गए हैं। आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।