

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र में बरेली के युवक की खिड़की के शीशे से गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या (Img: Google)
Moradabad: जिले में मंगलवार रात एक नशा मुक्ति केंद्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी स्थित केसरी कुंज नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में भर्ती युवक अरुण पटेल (26) की उसी केंद्र के मरीज भानु प्रताप ने गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर क्षेत्र के चंदपुर बिचपुरी निवासी अरुण पटेल को 13 अगस्त को उसके परिजन इलाज के लिए केंद्र में भर्ती कराकर गए थे। वहीं आरोपी भानु प्रताप अमरोहा के जगवाखुर्द रजकपुर का रहने वाला है और पिछले आठ महीने से नशा छुड़ाने के लिए वहीं इलाज करा रहा था।
मुरादाबाद में युवक की गला रेतकर हत्या (Img: Google)
मंगलवार रात खाना खाने के बाद भानु प्रताप, अरुण को अपने कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसने खिड़की का शीशा तोड़ा और उसी से अरुण का गला रेत दिया। हमले के बाद आरोपी शोर मचाते हुए बाहर निकला और भागने की कोशिश की, लेकिन केंद्र के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
जब कर्मचारी कमरे के अंदर पहुंचे तो अरुण खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। आरोपी को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
UP Police: मुरादाबाद में बकरीद को लेकर अलर्ट, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी भानु प्रताप ने हत्या की वजह बताई। उसने कहा कि वह नशा मुक्ति केंद्र से बाहर जाना चाहता था लेकिन उसके पिता और परिजन उसे घर नहीं ले जा रहे थे। गुस्से में उसने तय किया कि अगर वह हत्या करेगा तो बाहर जाने का मौका मिलेगा। इसी सोच के चलते उसने हाल ही में भर्ती हुए अरुण को निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि मंगलवार दोपहर उसके पिता उससे मिलने आए थे और उसे दवा दिलाने के बाद दोबारा केंद्र में छोड़ गए थे। इस घटना के बाद केंद्र संचालक कमलदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतक अरुण पटेल नशे का आदी था। उसकी हालत लगातार बिगड़ने पर परिजनों ने उम्मीद के साथ उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था ताकि वह नशा छोड़कर नई शुरुआत कर सके। परिजनों को विश्वास था कि इलाज के बाद अरुण की जिंदगी पटरी पर लौट आएगी, लेकिन यहां उसे मौत मिल गई।
Moradabad News: ममरे भाई की पत्नी से थे अवैध संबंध; भाजपा नेता रिंकू सिंह हत्याकांड का खुलासा
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस वारदात ने नशा मुक्ति केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।