महराजगंज: चोरों को हौसले हुए बुलंद, दिनदहाड़े 1.92 लाख रुपए चुराकर हुए फरार

सिंदुरिया चौराहे पर दिनदहाड़े चोरी का मामला आया है। दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़कर एक लाख 92 हजार चोरी किए गए हैं। ग्राहक पैसे निकाल कर बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी ये घटना घटी। इस मामले के बारे में पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 15 June 2019, 11:00 AM IST
google-preferred

सिंदुरिया (महराजगंज):  जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में तीन बजे दिनदहाड़े चोर लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मामले की जांच करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रोड रोलर की टक्‍कर से टूटा खंभा, पूरे दिन सिसवा में गुल रही बत्ती

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के मुताबिक जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर शुक्रवार तीन बजे दिनदहाड़े एक सेल्स मैन के बाइक की डिग्गी तोड़कर चोरों ने 1 लाख 92 हजार चोरी कर चम्पत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। निचलौल क्षेत्र के गिरहिया निवासी पवन कुमार एक कंपनी में सेल्स मैन है। वह शुक्रवार को निचलौल पूर्वांचल बैंक से अपने एक ग्राहक केशव चौहान के साथ 1 लाख 92 हजार रुपये निकाल कर कंपनी के खाते में बैंक में जमा करने के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा महराजगंज जा रहा था। 

महराजगंज: शातिर दोस्त ने ही की थी हत्‍या, पुलिस ने भेजा जेल

जैसे ही वह सिंदुरिया पहुंचा, तो वो पानी पीने के लिए एक मिठाई की दुकान पर रुका। जब वो वापस बाइक के पास आया, तो देखा उनकी बाइक की डिग्गी खुली थी और उसमें रखा रुपया झोला सहित गायब था। घटना की सूचना पर सदर कोतवाल रामदवन मौर्य व सिंदुरिया चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
 

Published : 
  • 15 June 2019, 11:00 AM IST

Related News

No related posts found.