महराजगंज: शातिर दोस्त ने ही की थी हत्‍या, पुलिस ने भेजा जेल

जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगरौली में कुछ दिन पहले वहां के प्राथमिक विद्यालय के निकट नारायणी शाखा नहर में 9 जून को एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो पता चला कि उसके साथी ने ही उसे धक्‍का देकर नदी में गिराकर मार डाला था।

Updated : 14 June 2019, 7:14 PM IST
google-preferred

श्यामदेउरवा (महराजगंज): जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगरौली  में कुछ दिन पहले वहां के  प्राथमिक विद्यालय के निकट नारायणी शाखा नहर में 9 जून को एक युवक की लाश मिली थी। मृतक के जेब में कागजात से उसकी पहचान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी शम्भू यादव के रूप में पहचान हुई थी। परतावल पुलिस चौकी पर पहुचें मृतक के लड़के चंद्रेश यादव ने कपड़ा और बेल्ट को पहचानते हुए मृतक को अपना पिता बताया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शम्भू यादव की मौत उसके सिर में चोट लगने से हुई थी। पुलिस बहुत ही गहराई से इस मामले की जांच कर रही थी।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ ग्राहक सेवा केंद्र संचालक, परिजनों का हुआ बुरा हाल

परतावल चौकी इंचार्ज विकास यादव ने बताया कि शम्भू यादव के मोबाइल को ट्रेस किया गया तो 8 जून की रात 9 बजे से 10 बजे के बीच पुलिया पर मिला। उसी दौरान उसके मित्र बसहिया टोला चन्द्रपुर निवासी निहोरा उर्फ गुड्डू पुत्र बोधा का भी लोकेशन भी उसी जगह मिला।

यह भी पढ़ें: नौतनवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रही टिकट, रेलवे प्रशासन बेखबर

पुलिस ने शक होने पर कड़ाई से पूछा गया तो निहोरा ने बताया कि हम दोनों ने 8 जून को पुलिया पर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इसी दौरान धक्‍कामुक्‍की में शम्भू नहर में गिर गया। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

Published : 
  • 14 June 2019, 7:14 PM IST

Related News

No related posts found.