संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ ग्राहक सेवा केंद्र संचालक, परिजनों का हुआ बुरा हाल

डीएन ब्यूरो

संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक गायब हो गया है। जिसके बाद से इलाके में हलचल मच गई है। परिवारजनों का हाल खराब है। रोज की तरह काम पर जाने के बाद वो अभी तक घर वापस नहीं आए हैं। देखें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट..

गायब हुए शख्स की फोटो
गायब हुए शख्स की फोटो


महराजगंज: थाना कोल्हूई में एक व्यक्ति गायब हो गया है। रोज की तरह ही वो घर से काम के लिए निकला था, लेकिन रोज की तरह घर नहीं पहुंचा। व्यक्ति के ना मिलने से परिवार वालों का बुरा हाल है।अभी भी व्यक्ति की खोज की जा रही है।  

यह भी पढ़ें: नौतनवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रही टिकट, रेलवे प्रशासन बेखबर

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर की मुताबिक गायब होने वाला व्यक्ति थाना कोल्हूई के परासखांड गांव के अब्दुल कलाम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी है। यह पूर्वांचल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र कोल्हूई थाना क्षेत्र के शांतिनगर चौराहे पर चलाते है। रोज की तरह घर से सुबह निकले और कोल्हूई कस्बे की एक दुकान पर बाइक खड़ी कर के ये बोल के गए अभी थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगा। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक का पद अरविंद कुमार मिश्रा के हवाले

लेकिन वहीं से निकलने के बाद अभी तक अब्दुल कलाम का कोई पता नही चल पा रहा। उनका फ़ोन भी बंद आ रहा है। परिवारजनों का बुरा हाल है। काफी खोजबीन करने के बाद भी अब्दुल कलाम का पता नही चल सका है।










संबंधित समाचार