महराजगंज: रोड रोलर की टक्‍कर से टूटा खंभा, पूरे दिन सिसवा में गुल रही बत्ती

डीएन ब्यूरो

रोड रोलर की टक्‍कर से बिजली का खंभा टूट गया। जिसके कारण बिजली आपूर्ति पूरे दिन बाधित रही। बता दें कि जायसवाल नगर मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


सिसवा(महराजगंज): सिसवा कस्बे में सड़क निर्माण की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सड़क निर्माण की वजह से यहां पर पूरे दिन बिजली गायब रही थी। 

यह भी पढ़ें: बलिया: अवैध संबंधों के शक में खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की हत्या

 जायसवाल नगर मोहल्ले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार को प्रातः रोड रोलर की टक्‍‍‍‍कर से बिजली पोल टूट गई। जिसके कारण बिजली आपूर्ति पूरे दिन बाधित रही।
 बता दें कि जायसवाल नगर मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में पहले गर्मी और अब आंधी-तूफान का कहर, 13 लोगों की मौत

इस दौरान सिसवा कस्बे के जायसवाल नगर मोहल्ला में शुक्रवार को लगभग प्रातः 10 बजे रोड रोलर चालक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दी जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। परिणाम स्वरूप पूरे दिन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति गुल रही। नगरवासी भयंकर गर्मी में दिन भर परेसान रहे।

इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता तुषार सिंह ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण पोल क्षतिग्रस्त हुआ है। जल्द ही आपूर्ति शुरु कराने का प्रयास किया जा रहा है। रोलर चालक के पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार