Team India में वापसी को तैयार Mohammed Shami! सामने आई यह बड़ी UPDATE

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के चेहरों पर खुशी लाकर रख दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2025, 11:01 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। इंजरी के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शमी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी का चयन लगभग तय

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि शमी का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में लगभग तय है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। भारतीय चयन समिति में अजित आगरकर, गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं। शमी के घरेलू और वनडे वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति 11 जनवरी को शमी के चयन पर अंतिम फैसला ले सकती है।

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपने स्क्वॉड की घोषणा करनी है।

घरेलू क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन

शमी ने अपनी फिटनेस और फॉर्म का सबूत घरेलू टूर्नामेंट्स में दिया है। रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा। इसके अलावा, वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए भी प्रभावी नजर आए। इन शानदार प्रदर्शनों ने उनकी वापसी का रास्ता साफ किया है।

इंजरी के बाद घरेलू क्रिकेट में की मजबूत वापसी

मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 मैचों में कुल 24 विकेट लेकर अपनी अहमियत साबित की थी। हालांकि, टूर्नामेंट के बाद लगी चोट के चलते उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा और टीम से बाहर होना पड़ा। शमी ने इसके बाद घरेलू क्रिकेट में जोरदार वापसी की और चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस और काबिलियत का भरोसा दिलाया।

शमी की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती

मोहम्मद शमी के पास तेज गेंदबाजी में गजब की काबिलियत है। वह किसी भी मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उनकी वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा।

अब सभी की निगाहें 11 जनवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक पर टिकी हैं, जिसमें यह तय होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में शमी टीम का हिस्सा होंगे या नहीं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: