Parliament special Session: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की ओर बढ़ी मोदी सरकार; पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में समिति गठित, जानिये ये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सरकार ने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी के एजेंडे में रहा है 'वन नेशन, वन इलेक्शन'
पीएम मोदी के एजेंडे में रहा है 'वन नेशन, वन इलेक्शन'


नयी दिल्ली: सरकार ने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सरकार द्वारा 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के एक दिन बाद यह कदम सामने आया है। सरकार ने हालांकि संसद के विशेष सत्र का एजेंडा घोषित नहीं किया है।

यह भी पढ़ें | Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- संसद के विशेष सत्र की अवधि छोटी लेकिन यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने पर कई साल से दृढ़ता से जोर दे रहे हैं और इस संबंध में संभावनाओं पर विचार का जिम्मा कोविंद को सौंपने का निर्णय, चुनाव संबंधी अपने दृष्टिकोण के विषय में सरकार की गंभीरता को रेखांकित करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके बाद अगले साल मई-जून में लोकसभा चुनाव हैं। सरकार के इस कदम से आम चुनाव एवं कुछ राज्यों के चुनाव को आगे बढ़ाने की संभावनाएं भी खुली हैं, जो लोकसभा चुनावों के बाद में या साथ होने हैं।

यह भी पढ़ें | देश के नागरिकों को स्वास्थ्य कवर दिलाने की क्या है मोदी सरकार की योजना, जानिये क्या बोले केंद्रीय मंत्री










संबंधित समाचार