Modi Cabinet 3.O: मोदी कैबिनेट में यूपी का दबदबा, बनाए गए 10 मंत्री, जानिए किस सांसद को मिला मंत्री पद

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से प्रत्याशित परिणाम न मिलने के बावजूद मोदी 3.0 में भी यूपी का दबदबा कायम है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी के हिस्से में आये 10 मंत्री
यूपी के हिस्से में आये 10 मंत्री


नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही केबिनेट, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। कुल मिलाकर 71  मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  देखने वाली बात यह है कि मोदी कैबिनेट 3.0 में उत्तर प्रदेश का दबदबा कायम रहा। यूपी से 10 चेहरों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है, जो कि अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। 

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में तथाकथित सामान्य जाति के तीन नेताओं को मौका दिया गया है. मोदी के बाद शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह और राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह क्षत्रिय समुदाय से आते हैं। जबकि एक अन्य राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ब्राह्मण समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मोदी 3.0 सरकार (सहयोगी दलों से) में शामिल मंत्रियों में आरएलडी के जयंत चौधरी हैं जिन्हें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री का पद दिया गया, अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल, जो 2014 से एनडीए में हैं तीसरी बार राज्य मंत्री बनने में सफल रही हैं। दलित समुदाय से आने वाले कमलेश पासवान (पासी) और एसपी बघेल (धंगर) को भी सरकार में जगह दी गई है।

मोदी कैबिनेट में उत्तर प्रदेश से पांच पिछड़े, दो दलित और तीन अगड़ी जाति के नेताओं को मंत्री पद दिया गया है। माना जा रहा है कि इसके जरिए जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की गई है, साथ ही एनडीए के अपने सहयोगियों का भी ध्यान रखा गया है। 

यूपी में बीजेपी के अन्य सहयोगी दलों, यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और यूपी के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद के नेतृत्व वाले निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। दरअसल, इनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है।  










संबंधित समाचार