Modi Cabinet 3.0: तीसरी शपथ के बाद PM मोदी की पहली कैबिनेट बैठक, 3 करोड़ घरों को मंजूरी, मंत्रालयों के बंटवारे पर जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने रविवार को शपथ ली और शपथ लेने के अगले दिन से ही पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी की पहली कैबिनेट बैठक
पीएम मोदी की पहली कैबिनेट बैठक


नई दिल्ली: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी एक्शन मोड में आ गये है। रविवार को  शपथ ग्रहण के अगले ही दिन पीएम मोदी ने सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय में अहम बैठक की। तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अब कैबिनेट की बैठक ले रहे हैं, जिसमें उनके कैबिनेट मंत्री और कई अधिकारी मौजूद हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार शाम को नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक कर रहे हैं। 

मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक में पहला बड़ा फैसला भी लिया गया। बैठक में पीएम आवास योजना के तहत देश में 3 करोड़ नए घर बनाने का ऐलान किया गया। 

मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रालयों का बंटबारा हो सकता है। अभी तक मोदी सरकार के मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बताया जाता है कि इस कैबिनेट बैठक में सभी के पोर्टफोलियो को अंतिम रूप दिया जायेगा। 

पीएम मोदी चुनाव के दौरान और उससे पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी सरकार अगले 100 दिनों की कार्ययोजना पहले की तैयार कर चुकी है। 

माना जा रहा हे कि इस कैबिनेट बैठक में इन कार्ययोजना पर भी चर्चा की जायेगी और मंत्रालयों के बंटवारे के बाद सभी मंत्रियों को लक्षित तरीके के योजनाओं को पूरा करने का टास्क पीएम मोदी द्वारा दिया जायेगा।










संबंधित समाचार