Mock Drill in Kannauj: एसडीआरएफ ने महादेवी घाट पर किया मॉक ड्रिल, बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन का लिया जायजा

यूपी के कन्नौज में गुरूवार को एसडीआरएफ ने महादेवी घाट पर मॉक ड्रिल की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 7:57 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी घाट पर राहत एवं बचाव के उपायों और आपातकाल से निपटने को लेकर अभ्यास किया गया। इस दौरान राहत बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को पहनकर एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से गंगा नदी के महादेवी घाट में मॉक ड्रिल किया। इस दौरान जिले के एएसपी और एडीएम भी शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के महादेवी घाट पर बारिश के दौरान नदियां उफान पर होती है। जिले में बहने वाली गंगा नदी भी बारिश के मौसम में पूरे शबाब पर होती है।जिसके कारण तटवर्ती बस्तियों में पानी भरता है। लिहाजा बाढ़ से पहले जिले के बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारियों का जायजा लिया। 

मॉकड्रिल करती एसडीआरएफ की टीम

आगामी वर्षा ऋतु में बाढ़ की संभावनाओं के मद्देनजर मॉक ड्रिल किया गया है।जिसमें जिला प्रशासन के सभी विभागों की टीम मौजूद थी। मॉक ड्रिल का उद्देश्य ये था कि बाढ़ आपदा के समय किस तरीके से कार्य किया जाए। जान माल के नुकसान को कम किया जाए।

एएसपी संसार सिंह ने मॉक ड्रिल के दौरान कहा कि हमारे पास जो बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की सामग्रियां हैं वह सही तरीके से काम कर रही है कि नहीं इसे जांचने के लिए मॉकड्रिल किया गया है। इसके साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों को कैसे बचाना है इसका अभ्यास किया गया।

उन्होंने कहा कि यदि कोई डूबता है तो उसे बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार क्या होना चाहिए। इसका भी मौके पर अभ्यास किया गया।

Published :