Farrukhabad: जिला अस्पताल के निरीक्षण में एमएलसी को मिली कई खामियां

यूपी के फर्रुखाबाद में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 1:23 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जिले में आवास विकास स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) का बीती देर रात्रि निरीक्षण करने पहुंचे एमएलसी व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी (Pranshu Dutt Dwivedi)। इस दौरान उन्हें खामियों का अंबार मिला और मरीजों के पास बाहर की लिखी दवाई मिली। इस दौरान ड्यूटी पर डॉक्टर मौजूद नहीं मिले, जिस पर उनको नोटिस देकर जवाब देने को कहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कादरी गेट (Kadri Gate) थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण मंगलवार देर रात एमएलसी व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने किया। उन्हें अस्पताल के द्वितीय तल पर मरीज के पास बाहर की लिखी दवाएं मिली। अस्पताल में डॉक्टर शिवाशीश उपाध्याय ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले। इस पर उनको नोटिस देकर जवाब मांगा है। 

फराह खान को दिया नोटिस
निरीक्षण से लौटते समय डॉक्टर शिवाशीष रास्ते में मिल गए। इस पर प्रांशु द्विवेदी ने पूछा आप कहां थे। डॉक्टर ने बहाना बनाया और कहा कि खाना खाने गए थे। इस पर एमएलसी ने कहा कि खाना साथ लेकर आया करो। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक में एलटी फराह खान मौजूद नहीं मिलीं। उनको भी नोटिस दिया गया है।

नहीं चल रहे सीसीटीवी कैमरे
निरीक्षण के बाद सीएमएस के चेंबर में पहुंचे एमएलसी प्रांशु द्विवेदी ने दोनों अस्पताल के हाजिरी रजिस्टर को चेक किया, जो ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिला उसकी अपसेन्ट लगा दी। साथ ही CCTV कैमरे चलते नहीं मिले, इस पर सीएमएस डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी को भी कड़े शब्दों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

अस्पताल के सीएमएस से कड़ी नाराजगी जताई
निरीक्षण के दौरान एमएलसी प्रांशु द्विवेदी को लोहिया अस्पताल महिला में मेल स्टाफ नर्स अमित गौतम जो की 27 तारीख को इस्तीफा दे चुके हैं और रजिस्टर पर 31 अगस्त तक उनकी हाजिरी लगी मिली, जिस पर उन्होंने महिला अस्पताल के सीएमएस से कड़ी नाराजगी की जताई। 

शौचालय में मिली गंदगी
CMS ने कई बार उन्हें घुमाने का प्रयास किया। इस पर MLC प्रांशु द्विवेदी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि गलत आप हैं या डॉक्टर। दो लोगों में से एक व्यक्तित्व गलत है। आप ड्यूटी रजिस्टर क्यों चेक नहीं करते हैं। अगर आप ड्यूटी रजिस्टर चेक करते तो इस तरह की गलती नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस मामले कि वह उच्च स्त्रीय जांच करने के लिए लिखेंगे। निरीक्षण के दौरान लोहिया अस्पताल पुरुष में एक भी कैमरा नहीं चल रहा था। साथ ही शौचालय में गंदगी मिली।