Site icon Hindi Dynamite News

विधायक पर दलित की जमीन हड़पने का आरोप, दर्जनों बैठे धरने पर

ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे के ऊपर कुछ लोगों ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर विधायक मनोज पांडे ने सफाई पेश की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विधायक पर दलित की जमीन हड़पने का आरोप, दर्जनों बैठे धरने पर

रायबरेली: ऊंचाहार विधानसभा के भाजपा विधायक मनोज पांडे पर जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले लोग दलित समाज के लोग हैं। आज सुबह एकजुट होकर विकास भवन में सभी धरने पर बैठ गए। इस बीच भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी पीड़ितों के समर्थन में मौके पर जा पहुंची। शाम होते होते इस मामले में मनोज पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई भी पेश की ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले दर्जनों की संख्या में आज विकास भवन पहुंचकर  धरना प्रदर्शन किया। मामला ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के टाँघन चिलौली जगतपुर का है। यहां के रहने वाले दर्जनों शिकायतकर्ताओं ने सोमवार को विकास भवन पहुंचकर विधायक के खिलाफ बैनर में तस्वीर लगा कर प्रदर्शन किया। बैजनाथ धोबी व अमृतलाल धोबी ने बताया कि उनके कुछ हिस्से की जमीन पर भाजपा के नेता व विधायक मनोज पांडे द्वारा कब्जा किया जा रहा है।जिसको लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

शहर कोतवाली मलिक मऊ निवासी इंद्रेश पटेल ने बताया कि डॉक्टर मनोज कुमार पांडे जो ऊंचाहार से विधायक हैं उनके सगे भाई अनुराग पांडे मलिक मऊ में उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। जो की भूमधरी जमीन है। इसको लेकर हमने सभी जगह शिकायत भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारे कुछ रिश्तेदार भी हैं जिनकी जमीन पर मनोज पांडे कब्जा कर रहे हैं। हम सभी लोग मिलकर आज धरना दे रहे हैं। जगतपुर के रहने वाली शोभा देवी का कहना है कि थाने विधायक मनोज पांडे उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिसको लेकर हुए आज धरना देने आए हैं।

सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट धरना देने वालों को समझाने व सुनवाई करने की बात कही। लेकिन धरना देने वाले डटे रहे। इस बीच भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी भी मौके पर पहुंच गई और यह कह डाला यह सपा की सरकार नहीं है भाजपा की सरकार है गरीबों की जमीन पर कब्जा करने की नियत न रखें।

शाम को विधायक मनोज पांडे ने प्रेसवार्ता करके बताया कि उन्होंने आज तक कोई जमीन कब्जा नहीं की है। जिस जमीन की बात हो रही है उसे उन्होंने 88 लाख रुपए में क्रय किया। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं। जोकि बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधायक मनोज पाण्डेय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधायक मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा दलित व पिछड़े समाज की जमीन कब्ज़ा करने का जो मामला संज्ञान में आया है,उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।

पीड़ित अजीत पटेल व अमृत लाल दोनों जगतपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं। ये दोनों परिवार धरना दे रहे हैं। लेकिन इनकी कोई सुनने वाला न्ही है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील करता हूँ कि दलित एवं पिछड़े समाज की जमीन का जो मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाये एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।

Exit mobile version