विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत, डेढ़ महीने बाद मिली राहत

बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आखिरकार अदालत से जमानत मिल गई है। लगभग डेढ़ महीने से जेल में बंद चैंपियन को 26 जनवरी को हुए फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 March 2025, 7:51 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आखिरकार अदालत से जमानत मिल गई है। लगभग डेढ़ महीने से जेल में बंद चैंपियन को 26 जनवरी को हुए फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 26 जनवरी को विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें चैंपियन को आरोपी बनाया गया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी गहमागहमी देखने को मिली थी।

अब जमानत मिलने के बाद चैंपियन और उनके समर्थकों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, मामले की जांच अभी भी जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Published : 
  • 18 March 2025, 7:51 PM IST