Mizoram Plane Crash: म्यांमा के 92 सैनिकों को भेजा गया वापस

म्यांमा के सैन्य विमान के आइजोल के पास मिजोरम के एकमात्र लेंगपुई हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद बुधवार को पड़ोसी देश के 92 सैनिकों वापस भेज दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 11:59 AM IST
google-preferred

आइजोल: म्यांमा के सैन्य विमान के आइजोल के पास मिजोरम के एकमात्र लेंगपुई हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद बुधवार को पड़ोसी देश के 92 सैनिकों वापस भेज दिया गया। असम राइफल्स ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि म्यांमा की वायु सेना का वाई-8 मालवाहक विमान हवाई अड्डे की पट्टी से आगे निकल गया और इंजन में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में म्यांमार के अवैध प्रवासी ने बना लिया नया गांव

विमान में 14 लोग सवार थे और यह म्यांमा के उन 92 सैनिकों को वापस लेने आया था जो पिछले सप्ताह एक जातीय विद्रोही समूह के साथ मुठभेड़ के बाद भारत आ गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि चालक दल के 14 सदस्य इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे, उन्हें दिन में म्यांमा के एक अन्य विमान द्वारा लेंगपुई से पड़ोसी देश के रखाइन प्रांत के तटीय शहर सितवे ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर विमान हादसा, म्यांमार एयर फोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश

मिजोरम से भेजे गए इन सैनिकों को मिलाकर पिछले साल के नवंबर से म्यांमा सेना के कुल 635 जवानों को उनके देश वापस भेजा गया है।

विद्रोही समूह द्वारा उनके शिविरों पर कब्जा कर लेने के बाद जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर मिजोरम में प्रवेश कर गए थे।

अधिकारियों ने इस बीच कहा कि विमान के दो इंजनों में से एक में खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई। पायलट अनुभवी था और वह पहले भी लेंगपुई हवाईअड्डे पर विमान उतार चुका था।

मिजोरम और म्यांमा 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते है।