Plane Crash: मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर विमान हादसा, म्यांमार एयर फोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश

मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर एक विमान हादसे की खबर है। यहां म्यांमार एयर फोर्स का एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

अइज़ोल: भारत के उत्तर पूर्व राज्य मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर एक विमान हादसे की खबर है। यहां म्यांमार एयर फोर्स का एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।

जानकारी के मुताबिक के लेंगपुई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया और हादसे का शिकार हो गया। 

मिजोरम के डीजीपी के मुताबिक इस विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

राहत-बचाव कार्य जारी

इस विमान हादसे में एक दर्जन लोगों के घायल होने की शुरूआती खबरें सामने आ रही है। 

जानकारी के मुताबिक इस विमान को म्यांमार के उन सैनिकों को लेने जाना था, जो म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प के दौरान लांग्टलाई जिले से भाग गए थे। लेकिन इससे पहले ही विमान क्रैश हो गया।