

मिजोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों के रुझान आ गए हैं। MNF 27 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 09 सीटों पर, बीजेपी 01 सीट पर जबकि अन्य 03 सीटों पर आगे चल रही है। सबसे सटीक और सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें ..
नई दिल्ली: मिजोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों के रुझान आ गए हैं। MNF 27 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 09 सीटों पर, बीजेपी 01 सीट पर जबकि अन्य उम्मीदवार 03 सीटों पर चल रही आगे चल रही है। MNF बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर गई है। वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है।
#मिजोरम LIVE:
कांग्रेस: 09
एमएनएफ: 27
बीजेपी:01
अन्य:03
कुल: 40/40#DynamiteElectionResults #MizoramAssemblyElections2018— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) December 11, 2018
मिजोरम में विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुए थे। राज्य में लगभग 80.5 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव कांग्रेस और एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। हालांकि चुनाव में एमएनएफ को बीजेपी का समर्थन हासिल है। लेकिन बीजेपी ने भी 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।