Mizoram Election Result: मिजोरम में जेडपीएम को बहुमत, स्वास्थ्य मंत्री लालथंगलियाना की बड़ी हार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की सोमवार को जारी गणना के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार आर. लालथंगलियाना साउथ तुईपुई सीट से जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ से हार गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेडपीएम को बहुमत
जेडपीएम को बहुमत


आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को पूर्ण बहुमत मिल गया है। अभी तक के रुझानों में जेडपीएम ने 40 में से 27 सीटों पर कब्जा करती दिख रही है। जेडपीएम सत्तारुढ़ पार्टी पर जीत दर्ज हासिल करने में सफल दिख रही है। 

विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की सोमवार को जारी गणना के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार आर. लालथंगलियाना साउथ तुईपुई सीट से जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ से हार गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार लालपेखलुआ को 5,468 मत मिले, जबकि लालथंगलियाना को 5,333 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार सी लालडिंतलुआंगा को 2,958 वोट मिले।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई।










संबंधित समाचार