मिशेल स्टार्क का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान, कहा- पैसा अच्छा है लेकिन…

आस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिये काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह 100 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 June 2023, 3:55 PM IST
google-preferred

लंदन: आस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिये काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह 100 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

एकदिवसीय विश्व कप 2015 और टी20 विश्व कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे स्टार्क एक और आईसीसी खिताब जीतना चाहेंगे जब भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल के केवल दो सत्र खेलने वाले स्टार्क ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलने के लिए कुछ चीजें नहीं करने का विकल्प चुनने के दौरान मैंने समझदार बनने की कोशिश की है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हां, पैसा अच्छा है लेकिन मैं 100 टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा। मुझे नहीं पता कि मैं वहां पहुंच पाऊंगा या नहीं लेकिन ऐसा करना अच्छा होगा। उम्मीद है कि मैं अभी थोड़ा समय खेल पाऊंगा।’’

तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 2011 मे पदार्पण के बाद से अब तक 77 टेस्ट खेले हैं और 27.52 की औसत से 306 विकेट लिए हैं। उन्होंने 110 एकदिवसीय और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिसमें क्रमशः 219 और 73 विकेट चटकाए हैं।

स्टार्क ने कहा, ‘‘10 से अधिक वर्षों तक तीनों प्रारूपों को खेलने के दौरान काफी पीड़ा का सामना करना पड़ा लेकिन मैं आभारी हूं कि मैं इतनी दूर तक आ पाया।’’

स्टार्क को पिछले कुछ वर्षों में उनके खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और दिवंगत शेन वार्न ने तो टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (मीडिया की आलोचना) कुछ साल पहले मुझे परेशान कर सकती थी लेकिन मैं अब ऐसी जगह हूं जहां अब यह मुझे परेशान नहीं करती।’’

Published : 
  • 6 June 2023, 3:55 PM IST

Related News

No related posts found.