लखनऊः शनिवार सुबह-सुबह कुछ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ेंः दस सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डिंपल यादव प्रवासी मजदूरों की मदद करते दिखीं
मलिहाबाद थानाक्षेत्र के रसूलपुर में मोटरसाइकिल पर सवार 6 बदमाशों ने सरिया की खरीदारी करने जा रही महिला से लूट की है। पीड़ित महिला ज्ञानवती का मकान निर्माणाधीन है। जिसके लिए सुबह तड़के सरिया खरीदने के लिए गई थी। तभी अचानक 2 मोटर साइकिलों पर सवार 6 लोगों ने असलहा दिखाकर धमकाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने 3 लोगों को पहचान लिया है।
यह भी पढ़ें: राज्य में बना मौतों का नया रिकार्ड, जानिये.. हर जनपद के नये आंकड़े
सूचना पर पहुंची मलिहाबाद पुलिस ने पहचान किए गए लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस वालों से आरोपियों के पक्ष की महिलाओं ने अभद्रता की।

