Uttar Pradesh: विंध्याचल में 20 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, मछुआरों ने टाला बड़ा हादसा, दर्जन भर लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल के राम घाट पर 20 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गयी। इस हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल हो गये है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 19 January 2021, 1:02 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: विंध्याचल में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मिर्जापुर के शिपवपुर रामगया घाट पर 20 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गयी। वहां मौजूद मछुआरे और मल्लाह की सक्रियता के कारण सभी लोगों को बचा लिया गया। नाव लगाकर डूबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाला गया। इस हादसे में एख दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। छह को लोगों को जिला अस्पताल मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है जबकि आठ लोगों को विंध्यालय में प्राथमिक इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

शिपवपुर के रामगया घाट पर मंगलवार सुबह को नाव के गंगा नदी में पलटने की  सूचना से भारी हड़कंप मच गाय। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा वाराणसी से तत्काल एनडीआरएफ की टीमों को भी मिर्जापुर बुलाया गया। घटना की सूचना पर कुछ मछुआरों ने नदी में कूदकर कई डूबे लोगों की तलाश की उनको पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने पानी से निकाले गये लोगों को जिला अस्पताल भेजा। आखिरकार सभी को बचा लिया गया।

नाव में सवार सभी लोग रामगयाघाट शिवपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर के थे। बताया जाता है कि इसमें सभी महिलाएं और लड़कियां थी, जो खेती के काम के लिये गंगा पार जा रहे थे।

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर जिलाधिकारी मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। घायलों का इलाज जारी है। सभी नाव सवारों को को सुरक्षित निकाल जाने के बाद पुलिस-प्रशासन समेत स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
 

Published : 
  • 19 January 2021, 1:02 PM IST

Related News

No related posts found.