महराजगंज: प्रशासन ने किया टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की उमड़ी भीड़

डीएन ब्यूरो

कोविड टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और वैक्सीनेशन ड्राइव को रफ्तार देने के लिये प्रशासन ने टीकाकरण जागरुकता शिविर का आयोजन किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

टीकाकरण शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
टीकाकरण शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग


सिसवा बाजार (महराजगंज): महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे के बीजापार स्थित आरपी इंटर कॉलेज में बुधवार को अल्पसंख्यक एवं महिला जागरूकता टीकाकरण के शिविर का आयोजन किया गया। 

स्वास्थ्य विभाग के 500 सौ लोगो के लक्ष्य के अनुपात में हज़ार से ज़्यादा लोग पहुंचे। इस टीकाकरण शिविर में कुल 620 लोगो को टिका लगा है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सभरवाल व एडिशनल एसपी निवेश कटियार रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सभरवाल ने फीता काट कर किया। शिविर में पांच सौ टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग व महिलाएं पहुंची। इस शिविर की सराहना करते हुये सीडीओ ने आयोजक मण्डल के लोगों को बधाई दी। और कहा कि कोरोना का कहर में थोडी़ कमी हुई है। लेकिन सबकों इससे सावधान रहना पढ़ेगा। 

हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन बनाकर अनूठा कार्य किया है तथा हम सभी को वैक्सीन लगवाकर खुद को व राष्ट्र को सुरक्षित बनाने में सहयोग देने की आवश्यकता है। शिविर के आयोजक आरपी इंटर कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ पंकज तिवारी, प्रधानाचार्य ई0 नीरज तिवारी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जोड़ने के लिये कस्बे मदरसा अरबिया अताउर्र रसूल के मौलाना मैनुद्दीन मिस्बाही व मास्टर इशहाक सहित अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर सहयोग करते हुये लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान टीका लगवाने वालो को उपहार भी दिया गया। इस दौरान एएसडीएम अविनाश कुमार,ईओ रामदुलारे यादव पंडित अवधेश चौबे, प्राभारी चिकित्साधिकारी डॉ ईश्वर चन्द विद्या सागर,धीरज तिवारी,रौशन मद्देशिया,धनंजय दुबे,देवेंद्र शुक्ला, सुरेश राय मौजूद रहें।










संबंधित समाचार