दिल्ली के जाफराबाद में किशोर की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

दिल्ली के जाफराबाद में गुरुवार रात किशोर को गोली मारने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2024, 3:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जाफराबाद में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गुरुवार देर रात दुकान में अपने दोस्त के साथ टी-शर्ट लेने गए 16 साल के लड़के को हमलावरों ने गोली मार दी। पीठ पर गोली लगने के बाद घायल किशोर को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना जाफराबाद के मरकारी चौक के पास की है। 

पुलिस का कहना है कि नाबालिग कपड़े की दुकान में अपने दोस्त के साथ टी-शर्ट लेने पहुंचा था। इसी दौरान बाइक से आए हमलावरों ने दुकान के बाहर उसे गोली मार दी। जिससे किशोर की मौत हो गई।  फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि हमलावर या तो वेलकम इलाके या कबीर नगर इलाके के रहने वाले हैं और वे एक-दूसरे को जानते थे।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस टीम आरोपियों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने कहा कि मृतक के भाई और दोस्त को हमलावरों ने अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जब नाबालिग लड़के ने विरोध किया तो एक आरोपी ने गोली चला दी, जो उसकी पीठ में लग गई। इससे उसकी मौत हो गई।

Published : 
  • 12 July 2024, 3:40 PM IST

Advertisement
Advertisement