दिल्ली में पेट्रोल बम फेंकने और गोलियां चलाने में नाबालिग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने और गोलीबारी करने के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नाबालिग गिरफ्तार
नाबालिग गिरफ्तार


नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने और गोलीबारी करने के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को हुई इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में चेहरे ढके हुए चार युवाओं का एक समूह पेट्रोल बम फेंकते और भागते हुए दिखाई दे रहा है।

पुलिस के अनुसार, घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले लोगों के एक समूह के साथ उसका विवाद था।

पुलिस ने बताया कि हालांकि घटना में पीड़ित के परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशन और जिस समूह के साथ उसका विवाद है, दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 436 (घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार