Maha Kumbh: महाकुंभ यात्रियों के लिये मंत्री ने कराई भोजन की व्यवस्था, VVIP कल्चर पर राहुल, अखिलेश को दी नसीहत

महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली में खाने-पीने की व्यवस्था के लिए शिविर लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2025, 7:55 PM IST
google-preferred

रायबरेली: महाकुंभ को लेकर रायबरेली में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिये बरगद चौराहे के पास खाने का कैंप लगाया है। इस शिविर में जो भी लोग लखनऊ से प्रयागराज जाना चाह रहे है, यहां पर भोजन कर सकते है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी सरकार लगातार महाकुंभ को लेकर सजग है और रायबरेली जिला प्रशासन भी सजग है।

10,000 लोगों के रुकने की व्यवस्था

जिले में बछरावां में आईडीटीआर जैसे बड़े सेंटर में दस हजार से ज्यादा लोगों के रुकने की भी व्यवस्था है और खाने की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ पर सवाल उठा रहे हैं वे देख लें कि 50 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं और उनको दिक्कत नहीं है। दिक्कत उनको है जो भी वीवीआईपी की बात करते हैं।

"लोग फैला रहे हैं अफवाह"

उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी सवाल पूछते हैं वह अकेले आए और अखिलेश यादव जी भी अकेले जाए क्यों वीआईपी कल्चर अपनाते हैं। हम सभी वीआईपी का स्वागत करते हैं और जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनके ऊपर हमारी सरकार कार्यवाही कर रही है।

प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु धीरज ने बताया कि मंत्री दिनेश सिंह ने जो व्यवस्था की है खाने पीने की बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। इस कार्यक्रम में मंत्री सहित बीजेपी के जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी व बीजेपी केवल स्टेटस नेता सुरेंद्र दाढ़ी पुष्पेंद्र सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को भोजन कराने में जुटे रहे।