Milkipur Bypoll Results: मिल्कीपुर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, जानिये ताजा अपडेट

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 8:30 AM IST
google-preferred

मिल्कीपुर: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। आज मिल्कीपुर को नया विधायक मिलेगा, जो तीसरी बार उपचुनाव से चुन कर आएगा। यह विधायक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18वां जनप्रतिनिधि होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान सहित 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा उम्मीदवार के बीच रहा है।

मिल्कीपुर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान कर उपचुनाव में कम वोटिंग की धारणा को तोड़ दिया है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से की जा रही है। 

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में जारी है। 

वहीं मतगणना में तीन राउंड की गणना हो गई है।