Milk Price Hike: आने वाले दिनों में फिर से बढ़ सकते हैं दूध के दाम, पढ़ें ये रिपोर्ट

कर्नाटक सरकार दूध की खुदरा कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर सकती है। दुग्ध महासंघ के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 July 2023, 1:05 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार दूध की खुदरा कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर सकती है। दुग्ध महासंघ के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दूध की कीमत में बढ़ोतरी कैबिनेट की मंजूरी के अधीन है और यह एक अगस्त से लागू होगी।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सहकारिता मंत्री के. एन. राजन्ना ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि करने और दूध उत्पादकों की मदद के लिये कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। कैबिनेट की अगली बैठक में एक अगस्त से इसके कार्यान्वयन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।'

उन्होंने कहा कि दूध के दाम पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की मांग की जा रही है।

राजन्ना ने कहा, 'हालांकि, कैबिनेट फैसला करेगी कि पांच रुपये की बढ़ोतरी की जाए या तीन रुपये की। हमें तीन रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद है।'

कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में भाग लिया।

नाइक ने कहा कि किसानों और महासंघ की मांग पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की है।

Published : 
  • 22 July 2023, 1:05 PM IST

Advertisement
Advertisement