विधानसभा चुनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश में पुलिस ने किया उग्रवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने चांगलांग जिले में एक उग्रवादी संगठन के ठिकाने का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ किया और वहां से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने चांगलांग जिले में एक उग्रवादी संगठन के ठिकाने का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ किया और वहां से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए।
राज्य कार्य बल (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाया गया यह पहला बड़ा अभियान है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रूपये बरामद, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि लुंगपांग गांव में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनजीजी) के कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखू अपा ने ठिकाने का भंडाफोड़ करने की योजना बनायी।
एसपी ने बताया कि बुधवार को उग्रवादियों के शिविर की रेकी की गयी जिस दौरान पांच संदिग्ध उग्रवादी देखे गए। इलाके में बृहस्पतिवार को एक नियंत्रित अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप उग्रवादियों को ठिकाना छोड़ने के लिए विवश किया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: भारत में बैठ अमेरिकी नागरिकों से करते थे ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि उग्रवादियों के ठिकाने से एक एके 47 राइफल, एक एम16 राइफल, एक हथगोला, छह मैगजीन, गोला बारुद और दस्तावेज बरामद किए गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शिविर नष्ट कर दिया।