एमजी मोटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिये मार्च में कितनी गाड़ियां बेची

वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री एक साल पहले की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 6,051 इकाई हो गई, जो किसी एक महीने में उसकी सर्वाधिक बिक्री है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 April 2023, 6:37 PM IST
google-preferred

 

नयी दिल्ली: वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री एक साल पहले की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 6,051 इकाई हो गई, जो किसी एक महीने में उसकी सर्वाधिक बिक्री है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने शनिवार को एक बयान में मार्च, 2023 के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि में स्थानीयकरण के जरिये सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार लाना और लॉजिस्टिक बाधाओं को कम करने की अहम भूमिका रही है।

कंपनी ने कहा कि निकट भविष्य में यह गति जारी रहने के साथ इसमें और तेजी आने की भी उम्मीद है। कंपनी की मार्च, 2022 में खुदरा बिक्री 4,721 इकाई रही थी।

एमजी मोटर इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (बिक्री) राकेश सिडाना ने कहा, “नई एमजी हेक्टर भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी है और यह बाजार में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। मॉडल ने बाजार में आने के बाद इस मार्च में अब तक की दूसरी सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है।”

कंपनी ने कहा कि वह अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन 'कॉमेट' को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

 

 

Published : 
  • 1 April 2023, 6:37 PM IST

Related News

No related posts found.