पाइपलाइन से तेल चुराते वक्त धमाका; 76 लोगों की मौत, 67 जख्मी

मध्य मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए विस्फोट विनाशकारी विस्फोट में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2019, 4:32 PM IST
google-preferred

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में हिडाल्गो प्रांत में एक तेल पाइपलाइन में विस्फोट होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि ईंधन की पाइपलाइन में छेद कर अवैध रूप से तेल चोरी करने के दौरान पाइपलाइन में विस्फोट होने से यह घटना घटी।

यह भी पढ़ें: लीबिया में प्रवासियों की डूबी नाव.. 117 लोगों की मौत की आशंका 

हिडाल्गो प्रांत के गवर्नर आेमर फयाद ने रविवार को ट्वीट किया विस्फोट में मरने वालों की संख्या 76 हो गयी है और 67 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पाइपलाइन विस्फोट शुक्रवार को तलाहुलिल्पान के सैन प्राइमिटिवो इलाके में स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे हुआ। उस समय पाइपलाइन से रिस रहे तेल को भरने लिए काफी संख्या में लोग उसके आस-पास एकत्रित थे।

यह भी पढें: मेक्सिको में तेल पाइपलाइन में विस्फोट होने से 20 की मौत, कई जख्मी 

आधिकारिक सूत्राें ने बताया अधिकारियों ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया जो उस समय वहां तेल एकत्रित करने के लिए जमा थे लेकिन उन्हाेंने अधिकारियों की बात को अनसुना कर दिया और इसी दाैरान हुए जोरदार विस्फोट की चपेट में ये लोग आ गए। 
 

No related posts found.