पाइपलाइन से तेल चुराते वक्त धमाका; 76 लोगों की मौत, 67 जख्मी
मध्य मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए विस्फोट विनाशकारी विस्फोट में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में हिडाल्गो प्रांत में एक तेल पाइपलाइन में विस्फोट होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि ईंधन की पाइपलाइन में छेद कर अवैध रूप से तेल चोरी करने के दौरान पाइपलाइन में विस्फोट होने से यह घटना घटी।
यह भी पढ़ें: लीबिया में प्रवासियों की डूबी नाव.. 117 लोगों की मौत की आशंका
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
हिडाल्गो प्रांत के गवर्नर आेमर फयाद ने रविवार को ट्वीट किया विस्फोट में मरने वालों की संख्या 76 हो गयी है और 67 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पाइपलाइन विस्फोट शुक्रवार को तलाहुलिल्पान के सैन प्राइमिटिवो इलाके में स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे हुआ। उस समय पाइपलाइन से रिस रहे तेल को भरने लिए काफी संख्या में लोग उसके आस-पास एकत्रित थे।
यह भी पढ़ें |
वाराणसीः घर को बनाया पटाखों की फैक्ट्री..विस्फोट होने से गिरी छत,3 घायल एक की मौत
यह भी पढें: मेक्सिको में तेल पाइपलाइन में विस्फोट होने से 20 की मौत, कई जख्मी
आधिकारिक सूत्राें ने बताया अधिकारियों ने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया जो उस समय वहां तेल एकत्रित करने के लिए जमा थे लेकिन उन्हाेंने अधिकारियों की बात को अनसुना कर दिया और इसी दाैरान हुए जोरदार विस्फोट की चपेट में ये लोग आ गए।