दिल्ली मेट्रो सोमवार को पड़ सकती है ठप..

डीएन संवाददाता

अपनी मांगों को लेकर डीएमआरसी स्टाफ काउंसिल ने 24 जुलाई को पूरी तरह काम बंद रखने का ऐलान किया है। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर डीएमआरसी स्टाफ काउंसिल ने 24 जुलाई को पूरी तरह काम बंद रखने का ऐलान किया है। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बढ़े हुए पे-स्केल पर सैलरी नहीं मिलेगी की वजह से ट्रेन ऑपरेटरों के साथ-साथ मेट्रो के संचालन, मरम्मत और देखरेख में लगे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से काली पट्टी बांधकर विरोध किया। इतना ही नहीं मेट्रो कर्मचारियों कई स्टेशनों के प्लैटफॉर्म पर जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन किए। 

यह भी पढ़ें: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोलर एनर्जी से चलने वाली ट्रेन का किया शुभारंभ

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की स्टाफ काउंसिल के सेक्रटरी अनिल कुमार महतो के मुताबिक DMRC से 29 मई 2015 में अग्रीमेंट हुआ था कि कर्मचारियों को बढ़े हुए पे-स्केल पर सैलरी मिलेगी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया।










संबंधित समाचार