FIFA World Cup 2022: फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, मेसी-अल्वारेज़ की जोड़ी ने तोड़ा क्रोएशिया का सपना

अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज़ की करिश्माई जोड़ी के दम पर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2022, 1:11 PM IST
google-preferred

लुसैल: अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज़ की करिश्माई जोड़ी के दम पर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।लुसैल स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गये सेमीफाइनल में मेसी ने 34वें मिनट में अर्जेंटीना का पहला गोल दागा, जबकि अल्वारेज़ ने 39वें, 69वें मिनट में दो गोल करके अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

विश्व कप 2018 की उपविजेता के खिलाफ अर्जेंटीना खिलाड़ी मैसी ने आक्रामक शुरुआत की और आधे घंटे में पेनल्टी मारने का मौका मिला। अर्जेंटीना के कप्तान और बड़े मौके के खिलाड़ी मेसी ने पूरी क्षमता के साथ फुटबॉल को गोलपोस्ट की दाहिनी तरफ दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

लुका मॉड्रिच की टीम इस गोल के बाद संभल भी नहीं सकी थी कि अल्वारेज़ पिच के बीच से बॉल को ड्रिबल करते हुए क्रोएशियाई गोल के पास पहुंच गये। गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच ने अल्वारेज़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फुटबॉल को लिवाकोविच के ऊपर से मारकर अर्जेंटीना की बढ़त दोगुनी कर दी।क्रोएशिया 2-0 से पिछड़ने के बाद दबाव में था और पहला हाफ समाप्त होने से पूर्व उसने बॉल को अपने पास ज्यादा से ज्यादा रखने का प्रयास किया।

मैच के दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने जोस्को ग्वार्डिओल की अगुवाई में शानदार रक्षण का प्रदर्शन किया, लेकिन 68वें मिनट में मेसी ने एक और प्रयास किया। मेसी ने अपने से आकार में बड़े ग्वार्डिओल को छकाते हुए फुटबॉल को क्रोएशियाई गोल के पास खड़े अल्वारेज़ तक पहुंचाया, जिन्होंने बॉल को दिशा दिखाकर गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।

दो बार की विश्व विजेता अर्जेंटीना ने छठी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी है, जहां उसका सामना फ्रांस या मोरक्को में से किसी एक टीम से होगा।(वार्ता)

No related posts found.