Merry Christmas: देखिये डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे की नजर से दिल्ली में क्रिसमस की खास रौनक

डीएन ब्यूरो

देश भर में आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी क्रिसमस पर खास रौनक देखने को मिल रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये दिल्ली के लोग कैसे मना रहे क्रिसमस



नयी दिल्ली: प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर देश और दुनिया में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी कल रविवार से क्रिसमस की खास रौनक देखने को मिल रही है।

सोमवार तड़के से ही लोग गिरजाघरों में प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने दिल्ली के मशहूर कनॉट प्लेस स्थित सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च पहुंच कर लोगों से बातचीत की और जाना वो किस तरह से क्रिसमस को सेलिब्रेट कर रहे है।

लोगों ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर उन्होंने अपने घरों को रंगीन रोशनी से सजाया और प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाते हुए सुंदर ढंग से सजाए गए पालने लगाए। 

इससे पहले रविवार रात प्रार्थनाओं और प्रभु यीशु की स्तुति में गाए गए कैरल्स से हुई, जहां भारी संख्या में लोग रात भर आयोजित हुए समारोहों के लिए गिरजाघरों पर एकत्र हुए।

बता दें कि आज ही के दिन ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था। इस त्यौहार के साथ नए साल के आगमन की तैयारी भी शुरू हो जाती है। इस मौके पर लोग अपने प्रियजनों को खास मैसेज भेजकर क्रिसमस की शुभकामनाएं देते है चर्च में जाकर सभी लोग मोमबत्तिया जलाकर प्रार्थना करते है।










संबंधित समाचार