NSA Meet on Afghanistan: अजीत डोभाल की अध्यक्षता में अफगानिस्तान पर दिल्ली में बैठक जारी, 8 देश शामिल, जानिये ताजा अपडेट
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की अध्यक्षता में देश की राजधानी दिल्ली में अफगानिस्तान को लेकर बड़ी बैठक हो रही है। इसमें सात देश शामिल हैं। जानिये इस बेठक से जुड़े बड़े अपडेट
नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की अध्यक्षता में अफगानिस्तान को लेकर राजधानी दिल्ली में एक अहम बैठक जारी है। इस बैठक में 8 देश शामिल हैं। बैठक में रूस और ईरान के साथ पांच मध्य एशियाई देशों के एनएसए के समकक्ष प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए हालातों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली में
बैठक में ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उजबेकिस्तान की सुरक्षा परिषदों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सचिव भाग ले रहे हैं।बैठक में अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के सत्ता में आने के बाद पैदा हुई सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।
राजधानी दिल्ली में आज हो रही यह बैठक NSA डोभाल की तरफ से बुलाई गई है। बैठक के अलावा NSA डोभाल ईरान, रूस और कज़ाकिस्तान के समकक्षों से अलग से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यही नहीं, भारत इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आए सभी देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
हार के बाद मायावती ने 3 जून को दिल्ली में बुलाई बसपा पदाधिकारियों की बैठक
गौरतलब है कि न्यौते के बावजूद पाकिस्तान और चीन इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। भी बता दें कि आज हीं तालिबान सरकार का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के दौरे पर होगा। इसमें तालिबान सरकार के विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री शामिल होंगे।