अमेठी: ईद के मद्देनजर पुलिस कार्यालय में बैठक का आयोजन, दिये गये कई जरूरी निर्देश

ईद के मद्देनजर अमेठी के गौरीगंज पुलिस कार्यालय में डीएम शकुंतला गौतम व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई जरूरी निर्देश दिये गये। पूरी खबर..

Updated : 1 June 2018, 3:20 PM IST
google-preferred

अमेठी: आगामी त्योहार ईद के मद्देनजर पुलिस कार्यालय गौरीगंज में डीएम शकुंतला गौतम व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। ईद-उल-फितर त्योहार को शांति व सौहार्द पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थानों से थाना अध्यक्ष व संभ्रांत व्यक्तियों को इस बैठक में बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें: अमेठी: डीएम ने दिए सख्त निर्देश, रमजान में न हो बिजली-पानी और अन्य जनसुविधाों की कमी

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी शकुंतला गौतम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईद-उल-फितर का त्योहार शांति और भाईचारे के साथ संपन्न कराया जाए, कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटने न पाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अतिसंवेदनशील स्थलों को पहले से ही चिन्हित कर लें जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और अराजक तत्वों पर भी पुलिस कड़ी निगाह रखें। 

यह भी पढ़ें: अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक ने दिये लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, क्षेत्राधिकार तिलोई, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सहित स्वास्थ्य बिजली विभाग व नगरपालिका आदि के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Published : 
  • 1 June 2018, 3:20 PM IST

Related News

No related posts found.