अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक ने दिये लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

डीएन ब्यूरो

जिले के थानेदारों और पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये। पूरी खबर..

 फाइल फोटो
फाइल फोटो


अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने पुलिस कार्यालय के सभागार समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों को कई सख्त निर्देश दिये। इस बैठक में जनपद के सभी थानेदारों ने शिरकत की। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से अपनी छवि में सुधार लाने का प्रयास करने को कहा। 

यह भी पढ़ें | अमेठी: अपर पुलिस अधीक्षक ने जगदीशपुर थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, दिये कड़े निर्देश

बैठक में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन न होने पाए। जहां भी अवैध खनन हो रहे हैं, वहां पुलिस कार्यवाही की भूमिका प्रेषित करें। 

यह भी पढ़ें | अमेठी: पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा, तमंचा व कारतूस बरामद

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने पुलिसकर्मियों को ऑपरेशन पहचान व त्रिनेत्र ऐप के तहत अभियुक्तों के डिजिटल डिस्पोजल से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। 










संबंधित समाचार