महराजगंज: युवा एसपी रोहित सिंह सजवान के सख्त तेवरों से ठंड में मातहतों के छुटे पसीने
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के तेवरों से इन दिनों चारों ओर हड़कंप मचा हुआ है। कड़ाके की ठंड में कभी वे सुबह सवेरे ही पुलिस लाइन पहुंच गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की तैयारियों की समीक्षा करने लग रहे हैं तो कभी अपने ही कार्यालय में औचक निरीक्षण कर कार्यालयीय कागजातों के रखरखाव की देखरेख। एसपी की सक्रियता से मेहनती पुलिस वाले जहां खुश हैं वहीं आलसी किस्म के कुर्सी तोड़ कर्मचारियों की नींद उड़ी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..