UP: पंचायत चुनावों में अवैध हथियारों की सप्लाई की साजिश का भंडाफोड़, मेरठ में अवैध पिस्टल फैक्ट्री सीज, आठ गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से ठीक पहले यूपी एसटीएफ और पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



मेरठ: यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश की अगुवाई में उनकी टीम अब तक कई बड़ी आपराधिक वारदातों को सुलझाने के साथ ही कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुकी है। यूपी एसटीएफ ने सफलता के इसी क्रम में पश्चिमी यूपी के मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यूपी पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों की सप्लाई की मांग को पूरा करने के लिये आजकल दिन-रात फैक्ट्री में काम करके बड़ी संख्या में हथियार बनाये जा रहे थे। एसटीएफ और मेरठ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र,अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण समेत इस काले कारोबार से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से कुल 171 अवैध शस्त्र बरामद किये गये। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।

मेरठ के थाना टीपी नगर के मोहल्ला मलियाना और थाना ब्रह्मपुरी के शॉपिक्स मॉल के पीछे मोहल्ला ध्यानचंद, जंगल राधना थाना किठौर में एसटीएफ और पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान पिस्टल बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इन ठिकानों से बड़ी तादाद बने-अधबने पिस्टल और इन्हें बनाने के उपकरण समेत कई तरह की अवैध सामाग्री बरामद की गई। 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पिछले 6 माह से अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे थे और यूपी में पंचायत चुनावों के मद्देनजर आरोपियों ने अवैध शस्त्र के निर्माण को बढ़ा दिया था। आरोपियों का कहना है कि पंचायत चुनावों में इन शस्त्रों की मांग बढ़ गई थी इसलिये ये सभी दिन-रात शस्त्र बनाने के काम में लगे हुए थे। गिरफ्तार किया गया एक आरोपी कई राज्यों में पिस्टल सप्लाई कर चुका है। 

गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी मेरठ के ही रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान तरबेज उर्फ तब्बू, शफीक, भावेंद्र, फारूख, इसरार, अली हसन, आकिल और अनस के रूप में की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना टीपी नगर, थाना ब्रह्मपूरी, थाना किठौर में आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 

इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगो की भी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।










संबंधित समाचार