मेरठ: कई मामलों में वांछित दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, दो गिरफ्तार
चीनी लदा ट्रक लूटने समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे दो बदमाश एक मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गये जबकि दो को गिरफ्तार कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें इस मुठभेड़ की पूरी कहानी
मेरठ: किनौनी शुगर मिल के चीनी से लदे ट्रक को लूटने समेत कई आपराधिक वारदातों में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गये। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से लूटा गया चीनी से लदा ट्रक, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, भारी मात्रा में तमंचे और कारतूस बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इस मुठभेड़ को बीती रात रोहटा थाना के पास रोहटा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अंजाम दिया गया। गोली लगने से घायल बदमाशों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है, जिनकी पहचान प्रवीन निवासी दौजा बालैनी (बागपत) और नसीम निवासी पीठलोकर (सरधना) के रूप में की गयी।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
घायल दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है। गोली लगने से दोनों बदमाश मौके जमीन पर गिर पड़े, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। मौके से गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों को पुलिस थाने लेकर गयी है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे थे।