यूपी में फिर अवैध शराब का कहर, दो दिनों में सात लोगों की मौत, क्षेत्र में कोहराम, जांच में जुटा प्रशासन
उत्तर प्रदेश में अवैध और कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अवैध शराब के इस्तेमाल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन में सात लोगों की मौत का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
मेरठ: पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी उत्तर प्रदेश में अवैध और कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध और कच्ची शराब के कारण फिर एक बार मौते के मामले सामने आये हैं। कच्ची शराब पीने के कारण यहां कम से कम अब तक सात लोगों की मौत होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ और बागपत में बीते दो दिन में कच्ची शराब पीने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों के घरों समेत आसपास के क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। अवैध शराब के कारण हुई इन मौतों के मामले सामने आने का बाद प्रशासन फिर एक बार अलर्ट हो गया है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी पंचायत चुनाव: प्रत्याशी की परोसी शराब पीने से मेरठ में 4 वोटर्स की मौत, 2 गंभीर, प्रशासन में खलबली
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के मीरपुर जखेडा गांव में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। मेरठ के अलावा बागपत के चमरावल गांव में भी दो दिन के भीतर शराब पीने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। बागपत के चमरावल गांव में गुरुवार सुबह 58 वर्षीय श्यामलाल की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को भी गांव के चार लोगों की मौत होने की खबर है।
मृतकों के परिजनों ने इन मौतों के लिये क्षेत्र में बनायी और बेची जा रही अवैध शराब को जिम्मेदार माना है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ भी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Aligarh Hooch Tragedy: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 52 लोगों की मौत, कई की हालत अब भी गंभीर