दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर महिला के पास से 75 लाख रुपये की दवा जब्त

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उज़्बेकिस्तान की एक महिला को अनधिकृत तरीके से 75 लाख रुपये की दवाएं ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।

दवा जब्त (फाइल)
दवा जब्त (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उज़्बेकिस्तान की एक महिला को अनधिकृत तरीके से 75 लाख रुपये की दवाएं ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के मुताबिक चार अगस्त को जब महिला अल्माटी (कजाकिस्तान) के लिए एयर अस्ताना की उड़ान लेने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल -3 पर पहुंची, तो सुरक्षा जांच के दौरान उसे रोक लिया गया।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक चूंकि महिला भारी मात्रा में दवाओं की खेप ले जाने के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी, इसलिए उसे आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को आईजीआई हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है।

 










संबंधित समाचार