महराजगंज, निचलौल, नौतनवा के चिकित्सा अधीक्षकों को मिली ये चेतावनी, जानिए कलेक्ट्रेट का ये बड़ा मामला

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सोमवार को डीएम ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड को लेकर महराजगंज, निचलौल, नौतनवा के चिकित्सा अधीक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2024, 8:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने बैठक में जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।

एमओआईसी पनियरा को चेतावनी
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव में संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर एमओआईसी पनियरा को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एमओआईसी को संस्थागत प्रसव में सुधार लाने का निर्देश दिया। प्रसव पश्चात माताओं को भुगतान  को भी ससमय करने को निर्देशित किया।

अधीक्षकों को चेतावनी
डीएम ने 30 जनवरी को आयुष्मान भारत के अंतर्गत विशेष अभियान में सबसे खराब प्रदर्शन पर नौतनवा, महराजगंज और निचलौल के चिकित्सा अधीक्षकों को चेतावनी जारी करने और आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी  प्रदर्शन में सुधार लाएं और स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का प्रयास करें।

त्रिस्तरीय समिति बनाने का निर्देश

डीएम ने सीएमओ को 21 दिसंबर से 20 जनवरी तक सभी चिकित्सा अधीक्षकों के आंगनबाड़ी भ्रमण की समीक्षा हेतु एसीएमओ डॉ राकेश कुमार, डीपीओ दुर्गेश कुमार और बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता की त्रिस्तरीय समिति बनाने का निर्देश दिया।

यह रहे मौजूद

बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, सीएमएस ए.पी. भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद और डॉ राकेश कुमार, सभी एमओआईसी, सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।