गरीब बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना अब होगा पूरा, मेडिकल कॉलेज ने यूपी में बढाईं 275 सीट

आईआईटी में सीटें बढ़ाने के बाद अब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पूरे देश में 3775 सीटें बढ़ा दी हैं। जिसमें से यूपी के मेडिकल कॉलेजों में 275 सीटें बढ़ी हैं। सरकार के इस फैसले से अब गरीब बच्चों को भी अपना सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 22 June 2019, 1:26 PM IST
google-preferred

कानपुर: आईआईटी कानपुर के बाद अब मेडिकल काउंसिल फॉर इंडिया ने कल देर रात देश भर में मेडिकल सीटें बढ़ा दी हैं। मेडिकल सीटें बढ़ने से गरीब बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। कल रात ही ये बदलाव किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: बसपा सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर, 14 दिनों के लिए हुई जेल

 

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया

कल देर रात पूरे देश में 3775 मेडिकल सीट बढ़ा दी गई हैं। बढ़ाई गई 3775 सीटों में से 275 उत्तर प्रदेश में की गई हैं। उत्तर प्रदेश में 60 सीटें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में बढ़ाई गई हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 190 सीटें थीं, जो अब 250 हो गई हैं। इसके साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 100 से बढ़कार 125 सीटें, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस की 150 सीट से बढ़ाकर 180 कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने के बाद पहली बार आज अमेठी पहुंचेगी स्मृति ईरानी, प्रधान सुरेंद्र सिंह के परिजनों से करेंगी भेंट

जकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में 100 से 125, महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, आंबेडकर नगर में 100 से 125, झांसी मेडिकल कॉलेज में 100 से 125, इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज में 150 से 180, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में 100 से 125 एवं उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई (इटावा) में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ाकर 180 कर दी गई हैं।
 

Published : 
  • 22 June 2019, 1:26 PM IST

Related News

No related posts found.