

घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद और रेप के आरोपी अतुल राय ने अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने बनारस जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में जाकर आत्मसमर्पण किया है। चुनाव के बाद से ही आरोपी सांसद फरार चल रहे थे
वाराणसी: मई महीने से रेप के मामले में फरार चल रहे यूपी के बसपा सांसद अतुल राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। शनिवार सुबह कोर्ट में अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर पहुंचे और कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी सांसद के खिलाफ बनारस लंका इलाके की एक लड़की ने जबरदस्ती एक मकान में उसे ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। सरेंडर करने के बाद उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।
No related posts found.