

जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र से मारपीट का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: जनपद के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र से मारपीट का मामला सामने आया हैं।
बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ हाईवे पर मंगलवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र को उसके ही साथियों ने राड और ईंट से मार कर किया लहूलुहान कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र से मारपीट#jaunpur #student #assault @Uppolice pic.twitter.com/BMAxmUOiUF
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 15, 2025
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध करने पर वेंकटेश मिश्रा को उसके ही सहपाठी आदेश तिवारी, अभिशेष तिवारी और उसके अन्य साथियों ने रॉड और ईंट से मार कर किया बुरी तरह से घायल कर दिया। मारपीट करने के बाद छात्र मौके से फरार हो गये और घायल छात्र वेंकटेश को पास से गुजर रहे राहगीर ने उठाया।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक मामले की तहरीर पुलिस को नही दी गई हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो मामले की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.